Categories


शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली


शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली

ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बन के क़व्वाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली
आया है दर पे सवाली
सवाली (बाबा)
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
ओ मेरे साईँ देवा
तेरे सब नाम लेवा
ओ मेरे साईँ देवा
तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
सूने फ़रियाद सबकी
तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा
ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया
दुनिया है गुलशन
सब फूल बाँटे
तू सबका माली
(है) शिरड़ी…

New Lyrics



Related Lyrics