Categories


प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश


प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश
कलयुग का राजा ख़ातु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश
कलयुग का राजा ख़ातु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धनी

बन सवार के बैठा
ये तो दरबार अपना लगाके

देखलो करिश्मा
श्याम चरनो में
सर को झुका के

कास्ट कटे दुखड़े माइट है
देता च्छुतकारा है
मेरा श्याम धनी

हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

आ रहे है लाखो
श्याम बाबा का करते है दर्शन
ध्यान से जो देखे
इसके चेहरे में है वो
आकर्षण

दीवाना कर देता
ऐसा जादू वारा है
मेरा श्याम धनी

हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

जो भी हो ज़रूरत
सच्चे मान से तू अर्जी लगले

चाहिए अगर कुच्छ
इससकी चौखट पे पल्ला बिच्छाले

कितनो की किस्मत की रेखा को सँवारा है
मेरा श्याम धनी

हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

मुझ को जो मिला है
कैसे शब्दो में
वर्णन करू मैं

बार बार आकेर
इश्स दाता के पया पदू मैं

दिल मेरा यू बोले
डीन्नु ये तुम्हारा है
मेरा श्याम धनी

प्यारा सा मुखड़ा
घुंघराले केश
कलयुग का राजा ख़ातु नरेश
हारे का सहारा है
मेरा श्याम धनी

भक्तो का दुलारा है
मेरा श्याम धनी

New Lyrics



Related Lyrics